MP Weather Update : भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों 23-25 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताई है। आपको बता अभी हाल में ठंड को लेकर राज्य में काफी राहत है। लेकिन 23 से 25 दिसंबर को राज्य में भंयकर ठंड पड़ने वाली है। जो जनवरी तक रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार भोपाल उज्जैन जबलपुर जैसे शहरों का तापमान रात को 8-10 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है। तो वहीं सागर ,ग्वालियर जैसे शहरों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है।
अभी कहां कैसी पड़ रही है ठंड़
ग्वालियर – अगर बात करें ग्वालियर की तो पिछले 5 दिनों से ग्वालियर में काफी तेज ठंड पड़ रही है। यहाँ का न्यूनतम तापमान लगातार 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। बताया जा रहा है इस बार ग्वालियर की सर्दी ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।MP Weather Update
इंदौर–
इंदौर में अभी तक तो सुबह शाम की ठंड पड़ रही है सुबह 8 बजे के बाद खिली धूप निकल आती है जिससे ठंड का एहसास नहीं होता। यहाँ तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस किया गया है तो समान्य से भी थोड़ा ऊपर है।आईएमडी के अनुसार उत्तरी पहाड़ियों से आने वाली बर्फीली हवाएं थम जाने से ठंड में कमी देखने को मिली है।MP Weather Update
MP Weather Update: IMDने की भविष्यवाणी,23-25 दिसंबर के बीच राज्य में पड़ेगी भंयकर सर्दी
- by ICJ24
- December 19, 2024
- Less than a minute
![MP Weather Update](https://icj24.com/wp-content/uploads/2024/12/4a9ea33a-c942-4f20-88be-0ce7fe6f137d.jpg)