Mumbai Boat Accident : मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की और ओर जा रही एक नौसेना की नाव के पर्यटकों की नौका से टकरा जाने से 14 लोगों की मौत हो गई ।बताया जा रहा है इस घटना के दौरान बताया जा रहा है , जब नाव डूबने लगी तो बच्चों के माता पिता डर गए और उन्होंने अपने बच्चों को बचाने के लिए उन्हें समुद्र में फेंकने का सोचा लेकिन केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल CLSF के समुर्दी कमांडो ने उन्हें ऐसा करने को मना किया।
साथ ही, ये विश्वास दिलाया की हम सभी बचा लिए जाएंगे। दुर्घटना के बाद सबसे 36 साल के सीआईएसएफ कांस्टेबल अमोल सावंत और उनके दो सहकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरु कर दी । सूत्रों के मुताबिक पता चला है की उन्होंने सबसे पहले सबसे कमजोर लोगों को बचाने के लिए कदम लिया उन्होंने पहले बच्चों को बचाया।पीटीआई ने सावंत के हवाले से बताया ,”हम तट से कुछ दूरी पर नियमित गश्त पर थे , तभी हमारे वॉकी -टॉकी ने हमें बताया कि एक यात्री से भरी नाव डूब रही है।
मैंने पायलट को स्पीड से नाव चलाने को कहा और हम कुछ ही समय में 3-4 किलोमीटर दूर घटना स्थल पर पहुंचे।”
और दुर्घटना स्थल को देखकर हम आश्चर्यचकित रहे गया । प्रशिक्षित सैनिक होने के नाते मैं तुरंत समझ गया कि क्या और कैसे करना है”।सावंत बोले मैंने देखा की बच्चे डूबती हुई नाव के अवशेषों से खतरनाक तरीके से लटके हुए है साथ ही उनके असहाय माता पिता भी है। तो मैंने और मेरे साथियों ने बच्चों को पकड़ लिया और उन्हें अपनी नाव में ले आए साथ ही महिलाओं और बच्चों को भी बचाया।Mumbai Boat Accident