September 16, 2024

National conference of IATO :भोपाल में 30 अगस्त से होगा IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ

National conference of IATO

सब कुछ जो दिल चाहे- मध्यप्रदेश पर्यटन

National conference of IATO : मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में करेंगे प्रचारित
भोपाल में 30 अगस्त से होगा IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ
देशभर के 1200 टूर ऑपरेटर्स, होटेलियर होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) के तीन दिवसीय 39वें वार्षिक सम्मेलन का भोपाल में 30 अगस्त को शुभारंभ करेंगे।‘Resurgent India Inbound’ थीम पर हो रहे सम्मेलन में देश भर के 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पर्य़टन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा। म.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी. ने बताया कि शुभारंभ समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे।National conference of IATO

इनबाउंड टूरिज्म बढ़ाने पर होगी चर्चा

टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री विदिशा मुखर्जी ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन 30 अगस्त को शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होगी। दूसरे दिन 31 अगस्त को बिजनेस सेशन होंगे। रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड- चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच भारत को पुनः स्थापित करने की रणनीति विषय पर श्री ज्ञान भूषण, आई.ई.एस.- वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शिव शेखर शुक्ला, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव पर्यटन, मध्य प्रदेश सरकार, श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव और महानिदेशक – पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, सुश्री यशा मुदगल, पर्यटन सचिव, जम्मू और कश्मीर सरकार, डॉ. बी.एन. पाटिल, संचालक, पर्यटन संचालनालय, महाराष्ट्र सरकार एवं श्री विक्रम मधोक, प्रबंध निदेशक – एबरक्रॉम्बी एंड केंट सहभागिता करेंगे।National conference of IATO

मध्यप्रदेश पर होगा विशेष सत्र

दूसरा सत्र मध्यप्रदेश पर होगा, जिसमें अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड सुश्री मुखर्जी प्रदेश की पर्यटन विशेषताओं एवं संभावनाओं की जानकारी देंगी। इसके बाद 4 अन्य सत्रों के माध्यम से विषय-विशेषज्ञों द्वारा देशभर में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।National conference of IATO

रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म एक सितंबर को

एक सितंबर को सुबह 6 बजे वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी, होटल इम्पीरियल सेबरे चौराहा से होते हुए वापस प्रतिमा पर समापन होगा। IATO सम्मेलन के बाद 2 सितंबर को FAM टूर होंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंट्स को भोपाल, भोजपुर, भीमबेटका, पचमढ़ी, खजुराहो, इंदौर, उदयगिरी, सांची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।National conference of IATO

IATO के बारे में

इनबाउंड टूरिज्म की नेशनल बॉडी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) में 1600 से अधिक सदस्य हैं, जो पर्यटन उद्योग के सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं। वर्ष 1982 में स्थापित IATO अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत लाने एवं उनके टूर प्लान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन से पर्य़टन विभाग को राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने और आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केंद्रित नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का मंच मिलेगा।National conference of IATO

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich