October 4, 2024

National Sports Day : जानिए राष्ट्रीय खेल दिवस पर 2024 की थीम ?

National Sports Day

National Sports Day : आज यानि की 29 अगस्त को भारत अपना National Sports Dayमनाता है। पर क्या आपको पता है कि  आज के ही दिन क्यों भारत अपने National Sports Day को मनाता है इसके पीछे का कारण है ह़ॉकी के जादूगर कहें जाने वाले मेजर ध्यानचंद्र, जी ह़ॉ आज के दिन  1905 मेजर ध्यानचंद्र का जन्म हुआ था इसी लिए भारत सरकार ने आज के दिन को 2012 में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित कर दिया। साथ ही वीडियो गेम्स की जगह जैसे पहले के लोग खेलों के प्रति जागरूक बने और लोगो का जुड़ाव खेलों से बना रहे।

2024 की थीम

इस साल National Sports Day 2024 की थीम खेल को बढ़वा देना है और शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को लिए है इस थीम का उदेश्य व्यक्तियों को एकजुट करने और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने पर रोशनी डालती है।National Sports Day

फिट इंडिया मूवमेंट

पीएम मोदी ने कि National Sports Day पर 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी  इस मूवमेंट का मकसद लोगों को खेल के द्वारा एक स्वस्थ लाइफ को फोलो करने के लिए प्रेरित करना फिजिक्ल गेम के लिए उत्साहित करना ताकि हम स्वस्थ रहें और बिमारियों से दूर रहें आज के दिन कई लोगों को खेल के प्रति जागरूग करने के लिए भी इस मूवमेंट की शुरूआत की ताकि लोग खेल के बहाने फिजिकल एक्टिविटी करे और फिट रहे।National Sports Day

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव