Navratri Bhopal : नवरात्रि में हर साल विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाती है । इस बार भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमना भैया के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई ।आपको बता दें, यह विशाल चुनरी यात्रा को निकलते हुए 12 साल हो गए है। यात्रा श्री माता मंदिर रायसेन से श्री माई छोले वाली दरबार खंडेरा तक यह चूनरी यात्रा निकाली गई।इस यात्रा के दौरान मां पीताम्बरा नर्सिंग एकेडमी रायसेन द्वारा चुनरी पुष्प वर्षा की गयी।Navratri Bhopal