September 9, 2024

Neemuch Road Accident : नीमच सड़क हादसा तीन की मौत 7 गंभीर घायल

Neemuch Road Accident

Neemuch Road Accident : नीमच / सागराना के समीप एक भीषण सडक हादसा हो गया जिसमे तीन लोगो की मोके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल बताये जा रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार केंट थाना गाड़ी को ओर एक पिकअप को पीछे से आरही आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मर दी है। जिसमे पिकअप में सवार दो लोगों के साथ ही पुलिस गाड़ी में बैठे एक की मौत मौके पर ही हो गई है। जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 7 गंभीर रूप से घायल हो गए,बताया जा रहा है की गश्त के दौरान पिकअप को रोक के पूछताछ की ही जा रही थी की तभी पीछे से आये ट्रक ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी,
3 मृतको में पिकअप सवार अमजद ओर जुबेर के साथ ही पुलिस वाहन में बैठा सावरा भील के नाम सामने आये है, पुलिस अधिकारी भी घटना के बाद मोके पर पहुंचे और अपनी जाँच पड़ताल करने में जुटे हुए है । वही नीमच कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एसडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलो हाल जाना।Neemuch Road Accident

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ