Nepal Earthquake : नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में 7.1 तीव्रता से भूंकप आने की बात बताई जा रही है। इस भूकंप में 53 लोगों के मौत की खबर आई है। यह जानकरी समाचार एजेंसी एएफपी ने चीन की मीडिया शिन्हुआ के हवाले से बताई है। इस भूंकप का असर भारत के कई हिस्से असम, बिहार ,पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिले। हालांकि भारत में इस भूकंप से कोई क्षति नहीं हुई है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे भूकंप की जगह नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बताया, लोबुचे काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में एवरेस्ट बेस कैंप से 8.5 किलोमीटर दक्षिण- पश्चिम में खुंबू ग्लेशियर के पास है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एनसीएस के मुताबिक भूकंप सुबह 6 बजकर 35 मिनिट का समय दर्ज किया गया है। साथ ही, एनसीएस डेटा के द्वारा बताया जा रहा है कि इस भूकंप के बाद दो और भूंकप दर्ज किए गए है।दूसरा भूकंप 4.7 का था जिसका समय सुबह 7बजकर 2 मिनिट पर दर्ज किया गया है। और तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का था जिसका समय 7बजकर 7 मिनिट बताया जा रहा है।Nepal Earthquake