सत्य अहिंसा का पाठ पढाने वाले महत्मा गांधी ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया को अपनी विचारधारा से प्रभावित कर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा । आज हम आपको गांधी जयंती के प्रेरणादायक विचारों को बताने रहा है।
दुनिया हर किसी के जरुरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है ,लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं ।
आप तब तक यह नही समझ पाते की आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है , जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते
भाविष्य इस बात पर निर्भर करता है , कि आप आज क्या करते हैं।
भविष्य में क्या होगा, मैं इस बारे में नहीं सोचना चहता, मुझे तो वर्तमान की चिंता है भगवान ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है।October 2 Gandhi Jayanti
photo source :Google