Pachamatha Temple Mystery : वैसे तो हम सभी ने भारत के मंदिरों में हो रहे कई चमत्कारों के बारे में सुना है, लेकिन जबलपुर के 1100 साल पुराने पचमठा मंदिर में कई रहस्य ऐसे हैं। जिन्हें देखकर उन पर विश्वास करना थोड़ा कठिन लगता है……आपको बता दे दिवाली पर इस मंदिर में 24 घंटे विशेष पूजा अर्चना होती है। यह मंदिर तंत्र साधना के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मंदिर में स्थित माता लक्ष्मी की मूर्ति अद्भुत है…. जो भक्तों के बीच आस्था का केंन्द्र है…. यह एक ऐसा मंदिर जहां दिन में 3 बार रंग बदलती हैं मां लक्ष्मी, साथ ही यह भी मान्यता है ।कि इस मंदिर के छिपे हुए धन की ऱक्षा स्वयं नाग देवता करते हैं। Pachamatha Temple Mystery
मां कब कौन सा रंग धारण करती हैं ,चलिए जानते हैं
माता लक्ष्मी की सुबह के समय प्रतिमा का रंग सफेद, दोपहर में पीला और शाम को नीला हो जाता है….इतना ही नहीं, लोगों का मानना है कि इस मंदिर में सूरज भी अपनी किरणों के द्वारा माता रानी के चरणों को स्पर्श कर ,उनकी आराधना करता है…वहीं दीपावली के दिन इस मंदिर में 24 घंटे मां लक्ष्मी की पूजा उपासना की जाती है.साथ ही ,कहा जाता है कि जो भी यहां सच्चे दिल से जो मांगता है उसे अवश्य मिलता है।Pachamatha Temple Mystery
Pachamatha Temple Mystery