January 14, 2025

21 जुलाई को “पचमढ़ी मानसून मैराथन” का 6वां संस्करण

Pachmarhi monsoon marathon 2024

देशभर से 1100 से अधिक धावक पहुंचेंगे पचमढ़ी

Pachmarhi monsoon marathon 2024 : मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में 21 जुलाई रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का छटवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इंदौर, भोपाल, नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली, सहित देशभर से 1115 प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिये पचमढ़ी पहुंच गए हैं। pachmarhi monsoon marathon 2024

मैराथन चार श्रेणियों
5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में होगी। सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी, जिसको फ्लैग-ऑफ नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री विदिशा मुखर्जी द्वारा किया जाएगा। pachmarhi monsoon marathon 2024

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश