December 3, 2024

Paris Olympics 2024: PM मोदी ने IOA से कहा- सख्त विरोध दर्ज कराएं, विनेश को कहा ”चैंपियन”

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुश्किल वक्त में एक बार फिर खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है। पीएम मोदी ने इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार कर आईओए से मामले में सख्त आपत्ति दर्ज कराने कहा है। पीएम मोदी ने एक्स पर विनेश के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें चैंपियन बताया। Paris Olympics 2024

विनेश हुईं बेहोश
वहीं दूसरी ओर विनेश ओलंपिक के फैसले के बाद बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेरिस ओलंपिक के इस फैसले के बाद अब विनेश को कोई मेडल नहीं मिलेगा। इस बड़ी जीत के बाद उन्हें गोल्ड मिलना था। लेकिन वे खाली हाथ रहेंगी। विनेश के कुछ किलोग्राम से बाहर होने के फैसले की ओर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे सबसे खराब ओलंपिक बता रहे हैं। Paris Olympics 2024

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?