January 20, 2025

Parliament News: अनिश्चितकालीन स्थगन के साथ शीतकालीन सत्र का समापन

Parliament News

Parliament News: क्यों हुआ अनिश्चितकालीन स्थगन?

एक दिन पहले संसद के गेट पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा और कांग्रेस के सांसद आपस में भिड़ गए थे, इस दौरान भाजपा के दो सांसद सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था और इसके बाद बहुत हंगामा हो गया। दोनों सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस ने धारा 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में ही FIR दर्ज की है। घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में RML के डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि- दोनों सांसदों की हालत बेहतर है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं। हमारी टीम उनकी निगरानी कर रही है। सीटी स्कैन और MRI की दोनों रिपोर्ट नॉर्मल आईं हैं। Parliament News

संसद की गरिमा और मर्यादा सामूहिक जिम्मेदारी

संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जोरदार हंगामा होने लगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के साथ ही कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजने का प्रस्ताव रखा। सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विवाद को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को कड़े शब्दों में कहा कि, “माननीय सदस्यगण, में आप सभी से आग्रह करता हूँ कि संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। Parliament News

वंदे मातरम के साथ स्थगन

संसद परिसर के भीतर किसी भी दरवाजे पर विरोध या प्रदर्शन करना अनुचित है। आप सभी को इस सिद्धांत का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। मैं एक बार फिर से अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को गंभीरता से लें और किसी भी दरवाजे या परिसर के भीतर विरोध प्रदर्शन करने से बचें।” सदन में हंगामा और प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता संंसद में इस तरह के प्रदर्शन सदन की गरिमा के खिलाफ हैं। संसद की मर्यादा और गरिमा सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने आगे कहा कि संसद परिसर के भीतर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है और यदि ऐसा होता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की धुन बजाने के लिए कहा। ‘वंदे मातरम’ की धुन के पश्चात उन्होंने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। Parliament News

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश