October 4, 2024

Parliament: जया बच्चन पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जानिए क्या है मामला

Parliament: आज सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में सभापति की टोन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी साथी हैं भले ही आप चेयर पर हैं। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए। संसद में इस पर हंगामा हो गया। सभापति ने कहा कि आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

सपा सांसद जया: “मैं एक कलाकार हूं। मैं शारीरिक भाषा समझती हूं। आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है।”

वीपी धनखड़: “बहुत हो गया। आप कोई भी हों, लेकिन आपको मर्यादा बनाए रखनी होगी। अभिनेता निर्देशक के अधीन है। बैठ जाइए। यह धारणा कभी न रखें कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है।

वीपी ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहा।

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव