Parliamentary Committees : केंद्र सरकार ने गुरुवार को 24 संसदीय समितियों का गठन किया है. इनमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, रामगोपाल यादव जैसे तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं. राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष बने हैं, जबकि रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस समिति में कंगना रनौत, दिग्विजय सिंह और अरुण गोविल को भी जगह मिली है।Parliamentary Committees