January 20, 2025

Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत,दक्षिण कोरिया जैसा विमान हादसा होने से बाल -बाल बचा कनाडा

Plane Crash

Plane Crash : दक्षिण कोरिया में आज एक भयानक विमान हादसा हो गया है।बताया जा रहा है यात्री विमान के रनवे से फिसलने के बाद उसमें आग लग गई। यह हादसा होने के पीछे का कारण प्लेन का फ्रंट लैंडिंग गियर नहीं खुल पाया और कंक्रीट से जा टकराया जिस कारण विमान में आग लगा गई। और इस विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है।यह विमान हादसा कोरिया के अब तक के विमान हादसों में सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है।इस विमान में केवल 2 बच्चे ही जीवित मिले है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Plane Crash
कनाडा हादसा विमान
दक्षिण कोरिया विमान हादसा ने पूरी दुनिया को शोकित कर दिया है। ऐसे में कोरिया जैसा विमान हादसा कनाडा में होते – होते बचा है। बताया जा रहा है कनाड़ा एयरलाइन से खबर आई है कि कनाडा का एक विमान हादसे का शिकार होते बचा है।एयर कनाडा के एक विमान को शनिवार रात को हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। इस विमान की लैंडिंग टूटे हुए गियर के साथ कराई गई है। इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की वीडियो आरटी इंडिया ने एक्स पर शेयर की है।बता दें, इस हादसे से किसी को कोई हानि नहीं हुई।Plane Crash









makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश