PM Man Ki Baat : इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम के शुरुआत में ही संविधान को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा, की अगले साल संविधान को75 साल पूरे होने वाले है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश के नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और उस पर अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए विशेष वेबसाइट बनाई गई है। PM Man Ki Baat
साथ ही उन्होंने महा कुंभ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।उन्होंने कहा यह एकता का महाकुंभ है, जो एकता के मंत्र सशक्त करेगा। उन्होंने देशवासियों से कहा कि महाकुंभ में जाएं तो एकता का संकल्प लेकर ही लौटें। डिजिटल महांकुभ के बारे में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।PM Man Ki Baat