December 8, 2024

PM Narendra Modi : पीएम मोदी बोले: हमने खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने बोकारो के चंदनक्यारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है। इसके साथ झामुमो को बालू तस्करी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पीएम बोले कि इनके नेताओं के पास से नोटों के पहाड़ निकलकर आ रहे हैं जिन्हें मशीन भी गिनते-गिनते थक रही हैं।PM Narendra Modi

साथ ही उन्होंने कहा, “आपका कोई जानकार परिचित व्यक्ति अगर हरियाणा में काम करने गया हो तो जरा फोन करके उनसे पूछ लेना। वहां अभी-अभी चुनाव हुआ। लोगों ने भारी बहुमत से तीसरी बार भाजपा को सेवा करने का मौका दे दिया और वहां सरकार बनते ही भाजपा ने बिना खर्ची, बिना पर्ची हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी का ऑर्डर दे दिया… हमने खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यही करेंगे।PM Narendra Modi

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?