December 3, 2024

Prayagraj : सूबेदारगंज से मां वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सीधी ट्रेन

15 Train Superfast

Prayagraj : प्रयागराज ,संगम नगरी से एक सीधी ट्रेन मां वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सितंबर में शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन की समय सारिणी जारी हो गई है। यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से हर दिन चलेगी और लगभग साढ़े 22 घंटे में मां वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन दिल्ली से मां वैष्णो देवी कटरा तक चलती थी। अब इसे सूबेदारगंज तक विस्तार दिया गया है।रेलवे बोर्ड की ओर से संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसके लिए उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेज दिया है। इसी आधार बोर्ड ने ट्रेन को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया है और विस्तार को मंजूरी दे दी है।Prayagraj
प्रयागराज से कटरा के लिए अब तक सीधी ट्रेन का संचालन नहीं होता था। यह पहली ट्रेन होगी जो सीधे कटरा जाएगी। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10.35 बजे ट्रेन रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9.15 पर कटरा पहुंच जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नंबर 14033/14034 जो अब तक दिल्ली से वैष्णोदेवी कटरा तक जाती थी, उसका विस्तार सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक किया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे जल्द इसकी तारीख का भी ऐलान करेगा। ट्रेन नंबर 14033 सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10.35 बजे चलेगी। फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला व अलीगढ़, दिल्ली के रास्ते ट्रेन कटरा जाएगी। ट्रेन शाम 7.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 15 मिनट ठहराव के बाद रात 8.05 बजे ट्रेन दिल्ली से कटरा वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना होगी।
दिल्ली से कटरा के बीच ट्रेन उन्हीं स्टेशनों व रूट से जाएगी, जहां से वर्तमान में इसका संचालन हो रहा है। वापसी में ट्रेन नंबर 14034 मां वैष्णो देवी धाम कटरा से दोपहर 12.45 बजे चलेगी, जो सुबह 4.05 बजे दिल्ली और दोपहर 3.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।Prayagraj

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?