September 9, 2024

Pregnancy:प्रेग्नेंसी के समय नहीं लेना चहिए ये फ्रूट और सोडा ड्रिंक

Pregnancy

प्रेग्नेंसी के दौरन महिलाओं को अपने खाने पीने का खासकर ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि मां जो भी खाती है सीधा बच्चें पर असर करता है। ऐसे में बाहर का जंक फूड तो बिल्कुल ही नहीं खाना चाहिए साथ ही सोडा ड्रिंक और पैकिट में बंद जूस तो पीना ही नहीं चाहिए। क्योंकि ये सारी चीजें आम लोगों के लिए ही काफी हानिकारक होती है, तो प्रेग्नेंट महिला और उसके बच्चें को तो ये चीजें जानलेवा सबित होती है। क्योंकि इस तरह की ड्रिंक जिनमें अधिक मात्रा में शुगर पाई जाती है इन्हें शुगरी ड्रिंक कहा जाता है। Pregnancy

क्या होती है ये शुगरी ड्रिंक, प्रेग्नेंसी महिला को कैसे हो सकती है जानलेवा साबित

शुगरी ड्रिंक में काफी शुगर मिली होती है यह ड्रिंक सेहत के लिए बहुत ही खराब होती है इसे पीने से हमें कई प्रकार की बिमारिया जैसे, डायबिटीज मोटापा, मुंह से जुडें रोग हो जाते है। साथ ही ये महिलाओं को प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कत आती है। कई बार तो बच्चे और महिला की मौत तक हो जाती है  साथ ही महिलाओं और हाल ही में जन्में बच्चों का वजन बढ़ जाता है। और उन्हें डायबिटीज जैसी कई बीमारी हो जाती है। Pregnancy

ज्यादा शुगरी ड्रिंक पीने से भ्रूण को पर्याप्त मात्रा में खून नहीं मिलता  

प्रेग्नेंसी में जो भी महिला शुगरी ड्रिंक का सेवन करता है तो इस से भ्रूण को पर्याप्त मात्रा में खून नहीं मिलता जिस से प्रीमैच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है साथ ही बच्चे की ग्रोथ नहीं हो पाती है।और पपीता को  भी इस समय में नहीं खाना चाहिए ये आपके गर्भ को  गिरा सकता है। Pregnancy

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ