Pushpa 2: The Rule : पुष्पा 2 द रूल, भारतीय तेलुगु भाषा की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म मुत्तमसेट्टी मीडिया और सुकुमार राइटिंग के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित की गई है। इस फिल्म में साईं पल्लवी, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म का बजट 500 करोड़ है। यह फिल्म 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज़ की अगली कड़ी है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूइया भारद्वाज भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। देवी श्री प्रसाद फिल्म के संगीत निर्देशक हैं। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 640 करोड़ रुपए में और नेटफ्लिक्स राइट्स 275 करोड़ में बिके हैं। इसने 1085 करोड़ का टोटल प्री-रिलीज कलेक्शन भी कर लिया है। फिल्म का म्यूजिक पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है, जो हर जगह दर्शकों का दिल जीत रहा है।Pushpa 2: The Rule
3 साल बाद पुष्पा 2 का ट्रेलर आया है जिसमे मेकर्स और कलाकारों की कड़ी मेहनत साफ नज़र आ रही है जहाँ एक तरफ अल्लू अर्जुन का स्वैग दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ जबरदस्त फाइटिंग और एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। इस बार श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना अभिनेता अल्लू अर्जुन की पत्नी का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में अब दूसरे पार्ट में उन दोनों के बीच और भी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। इसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है।Pushpa 2: The Rule
ट्रेलर खुलता है और हाथी की आवाज के साथ अल्लू अर्जुन दिखाई पड़ता है। फिर दूसरे ही फ्रेम में गाड़ियों का काफिला जा रहा है। इसी बीच ट्रेलर में थोड़ी कहानी रीवाइंड भी होती है। इसमें चंदन की लकड़ियां दिखती हैं, लेकिन अल्लू का चेहरा नजर नहीं आता। ट्रेलर में फहाद फाजिल की अपीयरेंस भी खास नजर आ रही है। पुष्पा फिल्म का “झुकेगा नहीं साला” जैसे डायलॉग जो इतना हिट हुआ था वहीं पुष्पा 2 द रूल में “पुष्पा ढाई अक्षर नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा”, ”पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है पुष्पा मतलब ब्रांड” और “पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है” जैसे डायलॉग सुनकर फैंस में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ उठी है, क्योंकि फिल्म साउथ की है, इसलिए फिल्म की ही तरह ट्रेलर को भी खूब मसालेदार और एंटरटेनिंग बनाया गया है।Pushpa 2: The Rule
यहाँ मेकअप आर्टिस्टस ने अपने इनोवेटिव प्रयोग से पात्रों के चरित्र को जीवंत बनाने की पूरी कोशिश की है।Pushpa 2: The Rule
पूरा ट्रेलर देखने के बाद यह भी पता चलता है कि इस बार मेकर्स ने ज्यादा पैसा लगाया है। इस फिल्म का ट्रेलर सिर्फ एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें हिंदी के साथ तमिल, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़ और तेलुगु भाषाएँ सम्मिलित हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को ना ही साउथ में लॉन्च किया और ना ही विदेश में लॉन्च किया बल्कि इस फिल्म के ट्रेलर को बिहार में लॉन्च किया गया है। यह एक चर्चा का विषय भी बना हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि मेकर्स हर तरह की ऑडियंस को इस फिल्म से कनेक्ट करना चाहते हैं।Pushpa 2: The Rule
Pushpa 2: The Rule