September 16, 2024

Raksha Bandhan : 10 अगस्त को लाडली बहनों की राखी, पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा रक्षाबंधन कार्यक्रम

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan : एमपी में लाडली बहनों के लिए राखी का त्योहार स्पेशल बनाने में जुटी मोहन सरकार ने तय किया है कि 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में 25 हजार जगहों पर एक साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम सरकारी तौर पर मनाया जाएगा एक तरफ पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन होगा दूसरी तरफ इसी दिन लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की इस बार दी जा रही 1500 की राशि ट्रांसफर होगी। Raksha Bandhan

एमपी में 10 अगस्त को होगी राखी की धूम
वैसे देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है, लेकिन एमपी में सरकारी तरौर पर राखी का सेलिब्रेशन 10 अगस्त को मनाया जाएगा मोहन सरकार ने तय किया है कि इस दिन मध्य प्रदेश के 25 हजार स्थानों पर एक साथ रक्षांबंधन कार्यक्रम के आयोजन होंगे जिसमें जन प्रतिनिधि समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता लाड़ली बहनों से राखी बधवाएंगे मीडिया से चर्चा मोहन यादव ने कहा कि ‘इसी दिन सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि लाड़ली बहना योजना की और 250 रुपए रक्षाबंधन के डाले जाएंगे। Raksha Bandhan

सरकारी तौर पर भी मनेगा पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन
CM Dr. Mohan Yadav ने कहा कि ‘दस अगस्त को पूरे प्रदेश में रक्षाबधन का आयोजन किया जाएगा इसी दिन सरकार प्रदेश भर की एक करोड़ 29 लाख से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक में लाड़ली बहना योजना का पैसा ट्रांसफर करेगी’ विधानसभा चुनाव के बाद ये दूसरा मौका है, जब प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि मिलने जा रही है सीएम डॉ मोहन यादव ने ये भी तय है कि पूरे प्रदेश में सारे जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बधवाएंगे खुद मुख्यमंत्री Dr. Mohan Yadav ने तो प्रदेश भर में लाड़ली बहनों के लिए आभार और उपहार के रक्षाबंधन के आयोजनों की शुरुआत कर दी है। Raksha Bandhan

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich