November 1, 2024

Ratan Tata & Amitabh:रतन टाटा ने मुझसे कहा “अमिताभ मैं थोड़े पैसे तुमसे उधार ले सकता हूं “

Ratan Tata & Amitabh

Ratan Tata & Amitabh : दुनिया की जानी—मानी शख्सियत या यूं कहें कि कभी ना मिटने वाला नाम, रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें आज भी तरोताजा हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC के दौरान एक पुराना किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा कि मैं और रतन टाटा जी एक लंदन जा रहे थे।

उन्हें लेने आए लोग चले गए थे, उनके पास फोन करने के पैसे नहीं थे, तभी अचानक वे मेरे पास आए और कहने लगे, अमिताभ क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं, मेरे पास फोन करने पैसे नहींं हैं। अमिताभ ने कहा मैं हैरान रह गया, वे इतने सिंपल और साधारण थे कि शब्दों में बयां भी नहीं किया जा सकता।Ratan Tata & Amitabh





जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान