December 3, 2024

Rewa News : लेखापाल को रिश्वत लेने के जुर्म में किया गिरफ्तार

Rewa News

Rewa News : लेखापाल को रिश्वत लेने के जुर्म में किया गिरफ्तारमध्यप्रदेश के रीवा जिले में रायपुर कर्चुलियान में एक लेखापाल को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दयाशंकर अवस्थी शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा से उसके रिटायरमेंट के पश्चात अर्जित अवकाश नगदीकारण के बिल ट्रेजरी में लगाने के एवज मैं रिश्वत मांग रहा था।

इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी दयाशंकर अवस्थी द्वारा शिकायतकर्ता श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा से 1,50,000/- रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से आज पहेली किस्त 50000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।Rewa News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?