December 7, 2024

Sakshi Malik vs Babita Phogat : ओलंपिक रेसलर साक्षी मलिक का बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप

Sakshi Malik vs Babita Phogat

बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ उकसाया था

Sakshi Malik vs Babita Phogat : खिलाड़ी अब कुश्ती अखाड़े से निकलकर खुले मैदान में आकर आरोप—प्रत्यारोप करने लगे हैं। हाल ही में साक्षी मलिक ने बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ उकसाया था, क्योंकि वह बृजभूषण की जगह खुद कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं।

साक्षी मलिक ने आगे कहा कि बबीता फोगाट ने कई पहलवानों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने पहलवानों से कुश्ती महासंघ के अंदर छेड़छाड़ की घटनाओं सहित कथित बुरे व्यहार का विरोध करने की अपील की थी। आपको बता दें कि बीते दिनों हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। साक्षी मलिक को विनेश की सहयोगी के तौर पर देखा जाता है।Sakshi Malik vs Babita Phogat

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?