December 7, 2024

Salkanpur Vijayasana : उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बन रहे देवी लोक की प्रतिमाएं ओडिशा हो रही तैयार

Salkanpur Vijayasana

Salkanpur Vijayasana : सलकनपुर विजयासन में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बन रहे देवी लोक का काम लगभग पूरा हो गया है।बता दें ,इस देवी लोक में लगने वाली तीन प्रतिमाएं ओडिशा में तैयार की जा रहीं हैं.साथ ही मणिदीप का काम भी पूरा हो चुका है. और विजयासन धाम मंदिर का एक गुंबद ऊंचा करना था, जो भी हो चुका है।देवी लोक को बनाने का कार्य एक साल पहले प्रारंभ हुआ था, जो लगातार चल रहा है. 2025 में इसका पूरा काम होना है. यहां मातारानी के 9 स्वरूपों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।Salkanpur Vijayasana

मुख्य मंदिर को सजाने के लिए किया जाएगा लाल रंग के पत्थरों का उपयोग

सप्त मातृका, महाविद्या थीम पर महाकाली, तारा, छिन्नमस्ता, सुंदरी बगला, मातंगी, भुवनेश्वरी, सिद्ध विद्या, भैरवी और घूमावती की झांकियां यहां स्थापित होंगी. मुख्य मंदिर का लाल पत्थरों से सौदर्गीकरण और भक्ति मार्ग के रूप में एक प्लाजा का निर्माण होगा.

2025 तक पूरा हो जाएगा इस मंदिर का निर्माण

सलकनपुर विजयासन देवीधाम अगले साल देवी लोक के रूप में पूरी तरह से विकसित हो जाएगा, आधुनिक रोप-वे का काम भी यहा 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. 97 करोड़ की लागत से इसका निर्माण रहा है, जो दो साल में पूरा होगा.Salkanpur Vijayasana

नवरात्रि के चौथे दिन 2 लाख से भी ज्यादा भक्तों की भीड़

सलकनपुर में नवरात्रि के चौथे दिन 2 लाख से भी अधिक माता के भक्त मां के दर्शन करने आए ।इस बीच जगह -जगह जाम की स्थिति बनी रही ।Salkanpur Vijayasana

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?