Sanatan Hindu Padayatra : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा जारी है.आज 5वें दिन पदयात्रा झांसी पहुंची जहां बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘गुरुजी मेरे छोटे भाई है. यदि वह मुझसे कहें कि ऊपर चलना है तो मैं ऊपर भी चला जाऊंगा. ये देश एक है, सभी एक ही हैं. ये हमारा प्यारा हिंदुस्तान है’. संजय दत्त ने यूपी के संभल में चल रहे मस्जिद विवाद पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि यह पॉलीटिक्स की बात मैं नहीं करता.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने मोबइल फेंका
इस यात्रा में लोग बड़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी बीच यह खबर आई है । यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने मोबइल फेंका यह मोबइल उनके गाल पर जाकर लगा। बताया जा रहा है फूलों के साथ उन पर फोन फेका गया । यह फोन बाबा के साथ वालों ने जब्त कर लिया है।