Shivpuri News : शिक्षक और छात्र के बीच शिक्षा का जो अटूट प्रेम होता है वह कभी कभी भावुक भी कर देता है टीचर के तबादले पर भावुक हुए छात्र, बिलख-बिलख कर रोने लगे, देखें
शिवपुरी जिले के बदरवास विकास खंड के बक्सपुर स्कूल की तस्वीरें लोगों को भावुक कर देगी शिक्षक को अपने छात्रों से कितना लगाव होता है, इसका नजारा बक्सपुर स्कूल पर 23 वर्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद शिक्षक गोविंद अवस्थी के प्रमोशन होने के बाद ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्र भावुक हो गए. उनके विदाई समारोह में छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे और गले लग गए.इतना ही नहीं ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।।Shivpuri News
Shivpuri News: शिक्षक के स्थांतरण होने पर बिलख-बिलख कर रोने लगा पूरा गांव, देखे video
- by ICJ24
- August 17, 2024
- Less than a minute