MP NEWS
Shivraj Cabinet : New policy will come in mp for Paddy industries

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet) के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज 2 निर्णय लिए। पहला धान के उद्योग Paddy industries लगाने के लिए प्रदेश में नीति लाई जाए। दूसरा प्रदेश के अंदर इथेनॉल का प्लांट बढ़ाने के लिए भी जल्द ही नीति जारी की जाएगी। MSME विभाग इन दोनों की नीति लेकर आएगा।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के पूर्व कहा है कि कल मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहो का गठन कर दिया गया है । हमें तत्काल कार्य आरंभ करना है।सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक कर लें। बैठक कर आगामी कार्य योजना का निर्धारण कर लिया जाए।

सीएम ने कहा कि बैठकों के निष्कर्षों पर आगामी सोमवार को प्रस्तुतीकरण रखा जाएगा। सभी विषयों पर तत्काल कार्य आरंभ किया जाना है। चौहान ने कहा कि कोविड से संबंधित विषयों पर गठित समूहों की भी बैठक हो जाए तथा आगामी कार्य योजना का निर्धारण कर जल्द प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित किया जाये।