October 4, 2024

Shivraj Singh Chouhan: हताश और निराश राहुल अब विदेश में रोना रो रहे हैं : केंद्रीय मंत्री

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब वह (राहुल गांधी) न सिर्फ सरकार बल्कि चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं। दूसरे देश में जाकर अपने ही देश की आलोचना करना – यह किसी देशभक्त का कार्य नहीं हो सकता। लगातार हार से हताश और निराश राहुल गांधी अपनी हताशा विदेश में निकाल रहे हैं। वह विपक्ष के नेता हैं। विपक्ष के नेता की भी जवाबदेही बनती है…उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लेकिन वह भारत से नहीं जुड़े। वह अब चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं। हताश और निराश राहुल अब विदेश में रोना रो रहे हैं।

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव