Shri Siyaram Baba : भारत को तपो भूमि कहा जाता है..यहां प्रचीनकाल से ही कई ऋषि,मुनि ने अपनी तप साधना से बड़े-बड़े चमत्कार किए है …
आज के इस मॉडल युग में भी, भारत में मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम के 109 वर्षीय संत श्री सियाराम बाबा ने आज के बाबाओं के लिए एक मिशाल कायम की है.
10 सालों तक खड़े रहकर किया तप, 12 साल रहे मौन
आप अगर 2 घंटे ही लगातार खड़े रहें तो शायद आप पूरी तरह थक जाएंगे लेकिन भारत के साधु संत वर्षों तक कई दिनों तक खड़े होकर तप करते थे। पर अब ऐसा सुनने को कम मिलता है.लेकिन आज के युग में भी भारत भूमि पर एक ऐसे महान संत है,संत श्री सियाराम बाबा जिन्होंने ने 10 सालों तक खड़े रहकर तपस्य़ा की साथ ही 12 साल तक मौन रहे..