December 7, 2024

Story of Lawrence Bishnoi : लॉरेंस एक कॉलेज छात्र से कैसे बना गैंगस्टर

Story of Lawrence Bishnoi

Story of Lawrence Bishnoi : लॉरेंस बिश्नोई, इस नाम को किसी तरह की पहचान की कोई जरुरत नहीं है.आज कल हर किसी के जुबान पर यह नाम है।लॉरेंस बिश्रोई ने नेताओं से लेकर फिल्मी सितारों तक की नींद हराम कर दी। आज लॉरेंस को लोग अपराध की दुनिया का बदशाह कह रहें है । क्या बचपन से ही लॉरेंस एक अपराधिक मानसिकता का था ,या फिर उसके जीवन की किसी घटना ने उसे जुर्म की दुनिया में कदम रखने पर मजबूर कर दिया ।Story of Lawrence Bishnoi 

लॉरेंस ने कब रखा जर्म की दुनिया में पहला कदम

लॉरेंस का जन्म भी हम और आप की तरह एक आम परिवार में हुआ था । उसके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे। और बिश्नोई का असली नाम  सतविंदर सिंह था। लॉरेंस बचपन में आम बच्चों की तरह ही था ।पर 19 साल की उम्र वो 12 पास कर के गांव से कॉलेज के लिए चंडीगढ़ आ गया था। तब से ही लॉरेंस के जीवन ने एक नया मोड़ ले लिया। लॉरेंस पढ़ाई ने साथ जल्द ही छात्र राजनीति में उतर गया। कॉलेज के दिनों में राजनीत‍ि में आते ही लॉरेंस पर के खिलाफ हत्या के प्रयास का पहला केस दर्ज किया गया। यही से लॉरेंस ने जुर्म की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। यह कहना गलत नहीं होगा कि छात्र राजनीति में आने के बाद ही लॉरेंस एक अपराधी बना । Story of Lawrence Bishnoi 

बिश्रोई के बारे में लोगों का कहना है कि वो अपने कॉलेज के सीनियर्स से काफी प्रभावित था। साथ ही अपनी जीवन में ऐसा कुछ करना चहता था।जिससे वो फेमस हो लोग उसे जानें।

जेल में होते हुए कैसे कि सिद्धू मूसेवाल हत्या

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की जब हत्या हुई थी तब लॉरेंस जेल में था , जेल में होने के बाद भी उस पर मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा था । क्योंकि हत्या के कुछ घंटों बाद, शूटिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली, जिसने दावा किया कि उसने बिश्नोई के साथ मिलकर साजिश रची थी।Story of Lawrence Bishnoi 

खौफ का दूसरा नाम लॉरेंस बिश्रोई

आज कल जो माहौल चल रहा है उसे देख कर कहा जा रहा है की खौफ का दूसरा नाम लॉरेंस बिश्रोई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस का खौफ हर किसी के दिल में बैठ गया है। बताया जा रहा है। कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोइ का सबसे बड़ा टारगेट सलमान खान है। वहीं उसकी टारगेट लिस्ट में जीशान सिद्दीकी, मुनव्वर फारुकी, शगनप्रीत सिंह, कौशल चौधरी और अमित डागर है।साथ ही , सलमान खान को लेकर हर दिन एक नया अपडेट सामने आ रहा है। सलमान खान को ताजा धमकियां मिलने और जान के बदले 5 करोड़ की मांग करने के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धर्मस्थल मुकाम मुक्तिधाम में जाकर माफी मांगने की शर्त रखी है।Story of Lawrence Bishnoi 

गैंगस्टर का कनेक्शन

लॉरेंस अभी 32 साल का है और जेल में बंद है । बताया जाता है कि बिश्नोई का कनेक्शन कनाडा, जर्मनी और अमेरिका तक फैला हुआ।Story of Lawrence Bishnoi 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?