December 8, 2024

Story of Pt. Jawahar Lal Nehru : चाचा नेहरु के जन्मदिवस पर पढे… उर्दू की तारीख वाला किस्सा

Story of Pt. Jawahar Lal Nehru

Story of Pt. Jawahar Lal Nehru:14 नवंबर ,देश के इतिहास की वो खास तारीख है जिस दिन बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु और हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जन्म हुआ था । पं. जवाहर लाल नेहरु को गुलाब बहुत पसंद था। और वो बच्चों से बेहद प्यार करते थे, इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे नेहरू जी को प्यार से चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे। नेहरू जी व्यक्तित्व गंभीर होते हुए भी विनोदी थे। आज हम उनके जन्मदिवस पर आपको उन से जुड़ा एक अनसुना किस्सा सुनाने जा रहे है ।

जी हां ,एक बार जब एक बच्चे ने ऑटोग्राफ लेने के लिए उन्हें अपनी पुस्तक दी. तो उस पर नेहरू जी ने साइन किए लेकिन तारीख नहीं लिखी। जब बच्चे ने उनसे तारीख लिखने का आग्रह किया, और नेहरू जी ने तारीख उर्दू में लिख दी. तो बच्चे ने कहा, “यह तो उर्दू में है!” इस पर नेहरू जी ने हल्की सी स्माइल के साथ कहा , “तुमने साइन अंग्रेजी में बोला तो अंग्रेजी में किए, और तारीख का उर्दू में बोला तो उर्दू में लिख दी!” इस बात को सुनकर कर सभी लोग हंसने लगे।Story of Pt. Jawahar Lal Nehru

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?