Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम एक नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है ।इस प्रस्ताव के तहत,मौजूदा या पूर्व संवैधानिक न्यायालय के जजों के परिवार के सदस्यों को उच्च न्यायालय के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश फिलहाल रोकी जा सकती है।इस तरह की बात पर विचार इसलिए किया जा रहा है।ताकि, परिवारवाद को बढ़ाबा न मिले।
क्योंकि आम जन धारणा है पहली पीढ़ी के वकीलों को चयन प्रक्रिया में तवज्जों नहीं दी जाती। इसकी जगह ऐसे लोगों को जज के लिए प्रमोट किया जाता है जो दूसरी पीढ़ी के वकील हों उनके परिवार वाले पहले से जज हो। अब इसी अवधारणा को बदलने के लिए कॉलेजियम की ओर से एक पहल हो सकती है। बता दें ऐसे कई जज है जिनका कोई न कोई परिवार का सदस्य पहले से इस पेशे में था।Supreme Court