November 1, 2024

Tamilnadu Train accident : मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर

Tamilnadu Train accident

दुर्घटना में 19 लोग घायल

Tamilnadu Train accident : कल शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए। जिसके बाद से आज चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) पर मरम्मत कार्य चल रहा है।

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की, जिनका चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत के काम में 16 घंटे लगेंगे।TamilnaduTrain accident

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान