Thailand News : एक 30 साल की महिला एक फैक्ट्री में काम करती थी जिसने अपने मैनेजर से सिक लीव मांगी, लेकिन उसके बॉस ने उसे मना दिया। फिर उसे ऑफिस आने के लिए मजबूर होना पड़ा और जैसे ही वह ऑफिस आई तो वह अपनी डेस्क पर बेहोश हो गई और वहीं पर उसकी मौत हो गई। यह चौंकाने वाली घटना थाईलैंड से सामने आई, जब इंडिया सहित दुनिया भर में वर्क-लाइफ बैलेंस के बारे में बात हो रही है।
महिला कर्मचारी की पहचान साल की May के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला मुआंग जिले में बंग पु औद्योगिक एस्टेट में एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कर्मचारी थी। फेसबुक पेज पर महिला ने सहकर्मियों ने ग्रुप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कंपनी की मैनेजर ने उसे सिक लीव की छुट्टी नहीं दी थी। मैनेजर को महिला ने जब अपनी परेशानी बताई तो उसने मेडिकल सर्टिफिकेट लाने को कहा। कथित तौर पर बीमारी के समय काम करने की वजह से उसकी मौत हो गई।