October 4, 2024

Nalanda News : पोस्टमार्टम से पहले युवक को आया होश

Nalanda News

Nalanda News : नांलदा के शरीफ सदर अस्पताल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है …जहां एक शख्स को पोस्टमार्टम होने से पहले होश आ गया .जी हां ,बताया जा रहा की युवक अस्पताल के वाथरुम में गिर कर बेहोश हो गया था . तभी सर्जन जितेंद्र कुमार सिंह ने दूर से ही देख कर बोला की वह मर गया है .ऐसे में पुलिस को फोन लगाया गया ,पुलिस के आते ही उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ही उसे होश आ गया ।कहा जा रहा है की युवक नशे की हालत में अस्पताल दवाई लेने आया था नशे के कारण वह बेहाश होकर बाथरुम के फार्श पर गिर गया । Nalanda News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव