September 16, 2024

Tikamgarh News: आमजनों से लाखों ठगने वाले जल्द होंगे हिरासत में, जांच जारी

Tikamgarh News

एसपी ने पुलिस द्वारा सरगर्मी से जांच जारी होने की कही बात

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में आमजन को लुभावने सपने दिखाकर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में आमजनों से लाखों रुपये जमा कराकर फ्रॉड करने बाले लोगों पर एसपी रोहित केशवानी ने कहा है कि पुलिस उक्त मामले में सरगर्मी से जांच में जुटी हुई है। शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। Tikamgarh News

उल्लेखनीय है कि आमजनों की शिकायत पर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में सुबोध रावत, अजय तिवारी सहित 5 से 6 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली बुलाया था और मौके पर मौजूद पीड़ित आमजनों को लगभग 15 लाख से अधिक की राशि उक्त फ्रॉड कंपनी से दिलवाई थी। उसके बाद अन्य आमजनों की रकम लौटाने के लिए पैसे जुटाने के नाम पर उक्त फ्रॉड कंपनी के अधिकारी कर्मचारी शातिराना तरीके से फरार हो गए। Tikamgarh News

धरपकड़ के साथ छापामारी जारी
इसके बाद एसपी रोहित केशवानी के नेतृत्व में जिले की पुलिस उक्त फरार लोगो की धड़पकड़ के लिए सभी संभावित जगहों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। उक्त संबन्ध में मीडिया द्वारा पूछने पर एसपी रोहित केशवानी ने शीध्र ही उक्त फरार लोगों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। Tikamgarh News

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich