September 9, 2024

Tikamgarh News :181 डायल करने पर अतिक्रमण मुक्त हुई नालियां

Tikamgarh News

तत्काल कार्यवाही करके मौके पर ही किया शिकायतों का समाधान

Tikamgarh News : टीकमगढ़ सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करके निराकरण किये जाने की कला जिला प्रशासन को नगर पालिका सीएमओ शिवि उपाध्याय से सीखना चाहिए। नगर पालिका सीएमओ ने आज अवकाश के दिन रविवार को शहर की इंद्रा कालोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर कई शिकायतों का मौके पर निराकरण कराके शिकायतों को बंद करवाया गया। Tikamgarh News

बरसात में घरों में भर रहा था पानी

इंद्रा कॉलोनी वासियों ने बताया कि नालियों पर अतिक्रमण होने से बरसात में पानी नही निकल पा रहा था जिससे पानी घरों में भर रहा था। जिसकी कालोनी वासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें भी की थी। इन्ही शिकायतों को देखकर आज रविवार को नगर पालिका सीएमओ शिवि उपाध्याय ने जेसीवी मशीन सहित नपा अमले को भेजा और नालियों पर बने निर्माण को तोड़ दिया गया। जिसे देखकर कॉलोनी वासियों ने खुशी जाहिर की। क्योंकि कार्यवाही के दौरान बारिश भी हो रही थी लेकिन नालियां अतिक्रमण मुक्त होने से अब बारिश का पानी कालोनी में नही भर रहा था। नपा कर्मचारियों के कहने पर कॉलोनी वासियों द्वारा 3 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को बंद भी किया गया। Tikamgarh News

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ