September 9, 2024

Tikamgarh News : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को किया सम्मानित

Tikamgarh News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मानित।
Tikamgarh News : टीकमगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री स्वामी प्रसाद पस्तोर का साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
भारत सरकार के निर्देशन पर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मान सम्मान के लिए समर्पित मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के आदेशानुसार 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर लिधौरा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी प्रसाद पस्तोर का अजय कुमार झा तहसीलदार लिधौरा द्वारा निज निवास पहुंचकर , पस्तोर को मान सम्मान के साथ पुष्पहार पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया

साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर श्री पस्तोर ने स्वतंत्रता संग्राम के समय हुई प्रताड़नाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि ब्रिटिश राज्य में किसानों पर लगांन का बोझ रहता था।जो समय पर नहीं चुकाने पर कोडों से पीटा जाता था तथा राजाओं की गुलामी के रूप में बगार लगती थी इस मौके पर राजकुमार चतुर्वेदी राजस्व निरीक्षक, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा पटवारी सहित राजस्व महकमा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।Tikamgarh News

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ