Tikamgarh News : टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के सुनरई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत उसके पति ने की थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सहित सास ससुर को गिरफ्तार किया हैजतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि 14 अगस्त को थाना लिधौरा में सूचना मिली थी कि सुनरई गांव में एक नव विवाहिता महिला की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका रजनी का शव मृत अवस्था में उसके घर की अटारी के फर्श पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि महिला की पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की गई । जांच के दौरान महिला के पति फूलचंद पाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का राज उगल दिया। Tikamgarh News
गला दबाकर की थी महिला की हत्याएसडीओपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला के पति ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर कई दिनों से पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद को लेकर 14 अगस्त की शाम करीब 5 बजे उसने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसमें महिला की सास ससुर ने भी आरोपी का साथ दिया।
पुलिस ने आरोपी पति फूलचंद पाल, ससुर रमेश पाल और सास के खिलाफ धारा 103 (1), 80, 85, 3 ( 5 ) बी0एन0एस0 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। Tikamgarh News
Tikamgarh News : पुलिस ने खोला महिला की मौत का राज
- by ICJ24
- August 17, 2024
- Less than a minute