अशासकीय संस्था होप एकेडमी में सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित
Tikamgarh News : टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में आज जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार शासकीय/अशासकीय स्कूल/कॉलेजों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन के साथ भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं, योग आदि पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं।Tikamgarh News
इसी क्रम में आज अशासकीय संस्था होप एकेडमी टीकमगढ़ में आज जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का जीवंत चित्रण किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा आकृषित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं तथा मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक मंडल के डायरेक्टर संजीव वैध, अनूप, सुषमा नायक, श्रीमती संध्या भदौरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही मातृ शक्ति संगठन के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । Tikamgarh News