October 4, 2024

Tirupati Prasadam case : पवन कल्याण ने कहा— हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

Tirupati Prasadam case

पवन कल्याण और प्रकाश राज आमने—सामने

Tirupati Prasadam case : तिरुपति प्रसादम मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण के बयानों को लेकर अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है हमारे यहां काफी सांप्रदायिक तनाव है। पवन आप इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए पवन कल्याण ने कहा— हे प्रकाश राज, क्योंकि धर्मनिरपेक्षता दोनों तरह से काम करती है। मैं इस्लाम और ईसाई धर्म का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर कोई मेरे धर्म का अपमान करता है तो मैं चुप रहूंगा। उन्होंने आगे कहा मैं हिंदू धर्म के खिलाफ प्रकाश राज की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करूंगा।Tirupati Prasadam case

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव