November 1, 2024

MP IPS Transfer : मध्यप्रदेश में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

MP IPS Transfer

MP IPS Transfer : कल देर रात मध्यप्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिली। प्रदेश सरकार ने चार IPS अफसरों के Transfer की सूची निकाल दी है।साथ ही तीन जिलों के SP का भी Transfer किया गया है।MP IPS officersTransfer

गृह विभाग ने जो सूची जारी की है उसमें सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को पीएचक्यू में एआईजी चुना गया है। सेनानी 29वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (दतिया) मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ एसपी की जिम्मा सौंपा।और विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को सीहोर एसपी बनाया गया है। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को विदिशा एसपी का है। जिम्मेदारी दी गई है।MP IPS Transfer

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान