December 8, 2024

Tulsi Vivah 2024: 12 या 13 नवंबर किस दिन होगा तुलसी विवाह?

Tulsi Vivah

Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है। आखिर इस साल यह 12 नवंबर या 13 नवंबर को किस दिन मनाया जाएगा तुलसी विवाह? तो आइए जानते हैं सही तारीख.हिन्दू धर्म में कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है…यह विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है..इस वर्ष तुलसी विवाह 12 नवम्बर को मनाया जा रहा है… पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह कराने से दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा शादी होने में किसी भी प्रकार की बाधा दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह का योग बनता है। तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी या फिर उसके अगले दिन होता है.इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है।Tulsi Vivah 2024

तुलसी विवाह के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, हर्षण योग और वज्र योग लग रहा है.कामना पूर्ति के लिए तुलसी विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ करवाया जाता है.इस दिन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत भी किया जाएगा.मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय हैं और उनके बिना विष्णु भगवान की पूजा पूर्ण नहीं माना जाता.Tulsi Vivah 2024

इस वर्ष कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर मंगलवार को शाम 4 बजकर 4 मिनट से 13 नवंबर बुधवार दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक है…ऐसे में तुलसी विवाह 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी के दिन होगा… क्योंकि उस दिन तुलसी विवाह के लिए एकादशी द्वादशी युक्त प्रदोष मुहूर्त प्राप्त हो रहा है।Tulsi Vivah 2024

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?