October 4, 2024

Ujjain News : मैन होल चैंबर में स्वयं उतर गए कलेक्टर, करने लगे सफाई

Ujjain News

Ujjain News : 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सफाई अभियान का ऐसा उदाहरण शायद ही कहीं देखने मिला हो।
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह जिले में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत खुद ही सफाई करने में जुट गए वह भी कहीं और की नहीं, मैन होल चैंबर की।

बताया जा रहा है कि कलेक्टर नीरज सिंह ने संकुल भवन के वाटर सप्लाई के मैन होल चैंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी। जब कचरा और गंदगी दिखी तो वे स्वयं चैंबर में उतर गए और सफाई करने लगे।Ujjain News

उज्जैन को नंबर-1 लाने का प्रयास

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उज्जैन को स्वच्छता में नम्बर वन लाने के प्रयास कर रहे हैं। संकुल भवन में सभी छोटे बड़े अधिकारियों ने सफाई में अपना योगदान दिया। मुझे चैंबर में गंदगी दिखी तो उसमें उतर कर साफ कर दी।Ujjain News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव