September 16, 2024

US Presidential Elections: भारतवंशी कमला हैरिस की आमद ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन

US Presidential Elections

US Presidential Elections : भारतवंशी कमला हैरिस ने अमेरिकी चुनाव में आमद के साथ ही बाजी पलटती हुई नजर आ रही है। कमला हैरिस पर अब सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। वहीं उनके आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप की भी टेंशन बढ़ी हुई है।

उनके इस परफॉरमेंस से पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप हताश होने लगे हैं। भारतवंशी कमला हैरिस के अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में एंट्री के 21 दिनों में बाजी पूरी तरह से पलटती दिख रही है। सभी संकेतक यही बता रहे हैं कि कमला हैरिस पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से अजेय बढ़त बना चुकी हैं।US Presidential Elections

कमला के उम्मीदवार बनने के पहले सभी सर्वेक्षण यह बता रहे थे कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से 2024 के मुकाबले में टिक नहीं पाएंगे, लेकिन तीन सप्ताह बाद ही तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। US Presidential Elections

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich