October 4, 2024

Uttar Pradesh : बंदरों ने 6 साल की बच्ची को यौन हिंसा का शिकार होने से बचाया

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कहा जाता है की इंसान पहले बंदर था ,लेकिन हर रोज रेप ,हत्या की खबरों को सुनकर लगता है की अब इंसान जानवरों से बुरा होता जा रहा है ।जी हां ,इस खबर को सुनकर आपको लगेगा की इंसान से तो अच्छे जानवर होते है . क्योंकि यू पी के बागपत में यूकेजी में पढ़ रही उनकी 6 साल की मासूम से एक आदमी बहला फुसलाकर उसके साथ साथ गलत काम करने की कोशिश कर ही रहा था की इतने में वहां एक बंदरों का एक झुंड आ गया और बदरों ने उस युवक से उस बच्ची को बचाया. साथ ही, उस आदमी को खदेड़ भगाया. बता दे , बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया है. फिलहाल आरोपी फरार है.Uttar Pradesh

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव