Uttar Pradesh: नकली खाद का भांडाफोड़- उत्तर प्रदेश में जालौन में नादी गाँव स्थित दुकान निखिल खाद भंडार में नकली डीएपी खाद बिकने की सूचना पर पुलिस और कृषि विभाग समेत संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली डीएपी खाद जब्त की है। दुकान में जिप्सम के माध्यम से नकली खाद बनाए जाने का काम हो रहा था। कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किये गए और लगभग 900 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त की गई है। इस टीम का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किया।छापेमारी की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई, जो रविवार तक जारी रही। अधिकारियों के अनुसार जब्त नकली खाद की बोरी की अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपी इसकी सप्लाई जालौन के अलावा आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश तक कर रहे थे। आरोपी किसानों को धोखा देने के लिए कृभको और इफको की बोरियों में पैकिंग करते थे, नकली खाद की पहचान न की जा सके। 80% जिप्सम और 20% डीएपी मिलाकर पैकिंग कर दी जाती थी। एक डीएपी की बोरी से 5 खाद की बोरियां तैयार की जाती थी।Uttar Pradesh
इस छापेमारी के दौरान दुकान से 224 बोरी ,616 बोरी एक ट्रक से और 57 बोरी एक पिकअप वैन से बरामद की गई। लगभग 900 बोरी नकली खाद जब्त की गई है। इसके अलावा, खाली बोरी, सिलाई मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।आरोपियों की पहचान आदित्य राठौर, गोविंद तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुराग याग्निक और विकास चतुर्वेदी के रूप में की गई है।
मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी जालौन जिले के ही रहने वाले हैं। आरोपियों पर बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने कहा कि यह गिरोह नकली खाद बेचकर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। मामले की विस्तृत जांच कर आरोपियों पर उचित एवं कड़ी कार्रवाई संभावित है। Uttar Pradesh
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जालौन में नकली खाद का भांडाफोड़
- by ICJ24
- December 2, 2024
- Less than a minute