Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में जनपद में एफडीए की टीम लगातार मिलावटी पनीर बेचने वालो का भड़ाफोड़ रही है दीवाली से अभी तक यह कार्यवाही जारी है। कल 31 दिसंबर की रात को नववर्ष पर जिला मुख्यालय पर मिलावटी पनीर की एक बड़ी खेप उतारने की तैयारी थी लेकिन एफडीए की टीम को उससे पहले ही इस बात की सूचना मिल गई कि गौतम नगर और अलीगढ़ में पनीर में मिलावट कर के जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा है।Uttar Pradesh News
विनीत कुमार , सहायक आयुक्त एफडीए बुलन्दशहर ने बताया कि हम इस प्रकिया में लगातार जांच कर रहे थे। हमें सूचना मिली थी कि कुछ गाड़िया दूषित माल लेकर यहां आ रही हैं।जिसके बाद टीम भेज कर इसको पकड़ा गया बताया जा रहा है की 12 क्विंटल मिलावटी पनीर तो जब्त कर लिया गया । Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News : बुलंद शहर में 12 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त
- by ICJ24
- January 1, 2025
- Less than a minute