December 7, 2024

Uttar Pradesh : महिला ने किया दशहरे पर अनोखा रावण दहन, पति, सास-ससुर और ननद का फूंका पुतला

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि दशहरे की शाम एक महिला ने रावण की शक्ल में अपने पति, सास, ससुर और ननद के पुतले को फूंक दिया. दरअसल, बीते शनिवार को पूरे भारत में विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित मुस्करा कस्बे में एक महिला ने अपने ही पति ,सास, ससुर और ननद की तस्वीरें चिपका कर पुतलों का दहन किया.Uttar Pradesh

मुस्करा कस्बे में रहने वाली प्रियंका की शादी संजीव दीक्षित से चौदह बरस पहले हुई थी. चूंकि पति का अफेयर पहले से ही उसकी बहन की सहेली पुष्पांजलि से था, इसीलिए संजीव कुछ दिनों बाद प्रियंका को छोड़ पुष्पांजलि नाम की लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा. जब प्रियंका को इस बात की जानकारी हुई तब उसने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन सास-ससुर और ननद की सहमति न मिलने के कारण वह बीते 14 वर्ष से दर-दर भटकने को मजबूर हो गई.Uttar Pradesh

इस कारण आज विजयादशमी के दिन उसने अपने पति के घर के सामने उनका पुतला बनाकर दहन किया और संदेश देने की कोशिश कि समाज में बैठे रावण रूपी लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए.

महिला ने अपने पति, सास-ससुर और ननद का फूंका पुतला, लिखा-Uttar Pradesh

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?